Header Ads

निकाय चुनाव:किसके सर पर सजेगा रामगढ़ नगर पंचायत का ताज..

कैमूर टॉप न्यूज़,रामगढ़ :आगामी 18 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव रामगढ़ में पहली बार होने जा रहा है.इसी को लेकर नगर सभापति नगर, उपसभापति व वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अपने पूरी जोर चुनावी मैदान में झोंक रहे हैं. वही डोर टू डोर सभी प्रत्याशी नगर पंचायत के मतदाताओं  से संपर्क कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. बता दे की रामगढ़ नगर पंचायत में पहली बार चुनाव निकाय का चुनाव हो रहा है. रामगढ़ नगर पंचायत में बांदीपुर, गोड़सरा व रामगढ़ है.जिसमें आगामी 18 दिसंबर को चुनाव होगा.चुनाव नजदीक आते देख चुनावी मैदान में कूदे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हुए हैं. वही नगर पंचायत के मतदाताओं को ध्वनि यंत्र से अपने अपने चुनाव चिन्ह का बताने में जुटे हुए है. इधर, चाय की दुकानों पर बैठे बुजुर्ग  के बीच तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है, कि अबकी बार किसको सभापति ,उपसभापति व वार्ड पार्षद की कुर्सी किसको दिया जाए।वही अब देखना  आगामी 20 दिसंबर को रामगढ़ नगर पंचायत के मतदाता किसके सर पर जीत के ताज पहनती है.

कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

No comments