Breking: खेत में धान की बलिया चुनने के दौरान किशोर पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौत..
कैमूर टॉप न्यूज,नुआंव : जिले से खबर आ रही है,जहा की थाना क्षेत्र के अवती गांव के पुरानी कोट के 15 वर्षीय किशोर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के अवती गांव के पुरानी कोट निवासी मुन्ना राम के 15 वर्षीय पुत्र देवानन्द राम है।
जानकारी के मुताबिक,दोपहर में हार्वेस्टर से गांव के ही एक किसान के खेत में धान की कटाई हो रही थी, जहां हार्वेस्टर द्वारा धान की कटाई कर ट्रैक्टर के ट्राली पर गिरा रहा था, जहां युवक खेत में धान की बल्लियां चुन रहा था। जहां ट्रैक्टर चालक ट्रॉली के पिछे ध्यान नहीं दिया, जहां युवक के शरीर पर ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। वहीं खेतों में काम कर रहें किसान देखते ही देखते आनन फानन में नुआंव के निजी क्लीनिक में लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा किशोर को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नुआंव पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया। इधर, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : अमित कुमार गुप्ता

Post a Comment