Header Ads

कैमूर पुलिस ने 510 ग्राम हीरोइन के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार..

कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती :  थाना क्षेत्र के अवर्हिया के समीप पुलिस ने सोमवार को 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तस्करों में मनोज सिंह ग्राम बभनौली इंद्रजीत सिंह ग्राम मोहम्मदपुर दोनों थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर यूपी के निवासी बताए गए हैं. इसका खुलासा मंगलवार को कैमूर एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मादक पदार्थ हीरोइन सासाराम से लेकर आ रहे हैं जो यूपी जमानिया की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए. पुलिस जीटी रोड पर डिड़खिली के पास पहुंचकर उक्त बाइक सवारों को पकड़ने की तोह मे जुट गई. बिना नंबर के एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिसे रोकने पुलिस ने इसारा किया तो भागने लगे पुलिस ने पीछाकर अवर्हिया के पास पकड़ लिया.तलाशी लेने पर उन लोगों से पास से 510 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ हीरोइन को जब्त कर लिया आगे की अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments