Header Ads

गया मे हुई कुश्ती प्रतियोगिता में एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछिया कैमूर के दस पहलवानों ने जीता कांस्य पदक..

कैमूर टॉप न्यूज, दूर्गावती : बिते 12 अप्रैल को गया मे आयोजित सब जूनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के बिछियां एकलव्य कुस्ती केंद्र के दस पहलवानों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एकलव्य कुस्ती केंद्र बिछिया के 10 पहलवानों ने भाग लिया था. और उन सभी पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन कर पदक हासिल की है.कोच अजय कुमार ने बताया कि एकलव्य कुस्ती केंद्र विछियां कैमूर के 10 पहलवानों ने गया में आयोजित स्टेट लेवल के कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था.उनमें सभी पहलवानों ने सफलता हासिल की है.जिसमें 6 गोल्ड एक सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक हासिल की है.एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछियां कैमूर के भाग लेने वाले पहलवानों में आकाश कुमार 80 किलो भार में प्रथम, प्रभात कुमार 60 किलो भार में द्वितीय, जतीन सिंह 71 किलो बार में प्रथम, मयंक सिंह 80 किलो भार फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में तृतीय, विकास कुमार 48 किलो भार में तृतीय, जयशंकर कुमार 60 किलो भार में तृतीय, सचिन कुमार 71 किलो भार फ्री स्टाइल मे प्रथम, सनी कुमार 60 किलो भार में प्रथम, शिवम कुमार 65 किलो भार में प्रथम, जहिर रजक  48 किलो भार में प्रथम स्थान लाने में सफलता हासिल की है,

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments