Header Ads

भीषण हादसा: ट्रक का ब्रेक फेल, नो एंट्री में घुसा जो सामने आया रौदते चला गया,8 को कुचला,तीन की मौत..

कैमूर टॉप न्यूज, मोहनिया : शहर के चांदनी चौक पर सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुए ट्रक ने लगातार एक बाइक व ई-रिक्शा कार को रौंद दिया.जिससें दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वही एक युवक का वाराणसी इलाज के क्रम में मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर काफी संख्या मे भीड़ जुट गया.सूचना पर पहुँची मोहनिया पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन ने आनन फानन में घायलों को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दतिआव गांव निवासी स्वर्गीय जोखू प्रसाद जयसवाल का 55 वर्षीय पुत्र ठाकुर प्रसाद जयसवाल दूसरा रापटगंज निवासी संतोष पासवान की 14 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी के रूप में की गई है. इलाज के क्रम में मोहनिया शिवपुर निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र सोनू की मौत हो गई घायलो की पहचान रोजा फारूकी उम्र 24 साल गांव बरकत नगर मोहनियां ,सुमन परवीन उम्र 12 साल पिता इमरान गांव मोहनिया, रहीम राजा अंसारी पिता ग्यासुद्दीन अंसारी गांव नुआव कुढनी ,रेहाना फारूकी गांव मोहनियां,साहीबा प्रवीन उम्र 18 गांव मोहनियां के रूप में की गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार डड़वा के तरफ़ से आ रहा धान से लदा ओभरलोड ट्रक का अचानक ब्रेक फेल होने से मोहनिया चांदनी चौक चौराहे के पास अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट में बाइक ई रिक्शा और टेंपो आ गए जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आधा दर्जन लोग घायल हो गये।इलाज के क्रम में मोहनिया शिवपुर निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र सोनू की मौत हो गई.
हादसे के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना की पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए और अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया.हादसा होने के बाद भीड़ एकत्र होने से लंबा जाम लग गया। घटनास्थल पर चर्चा का विषय बना रहा दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री है इसके बावजूद चालक ट्रक लेकर घुस गया.जबकि चांदनी चौक काफी व्यस्ततम चौराहा है.ऐसे भी मुंडेश्वरी गेट के पास दिन में काफी चहल-पहल रहता है. दिन मे नो एंट्री के बावजूद भी चालक ओवरलोड ट्रक कैसे आया गया यह जांच का विषय है प्रथमदृष्टया हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.वही पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
रामगढ़ से आ रही थी धान लदा ट्रक
बताया जाता है कि डड़वा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार धान से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया।जैसे ही वह ओवर ब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरा, उसका स्पीड कम नहीं हुआ और जो भी रास्ते में आया बाइक, टेंपो , रिक्शा, पैदल वाले सभी लोगों को रौंदते हुए भभुआ वाले रोड में बढ़ गया। इसके चपेट में आने से दो की मौत और छह लोग घायल हैं।
फीस जमा करने जा रही किशोरी 

मृतकों की पहचान ठाकुर दयाल जायसवाल और 14 साल की मानसी के रूप में की गई है। बताया गया कि मानसी मदर शकुंतला स्कूल की बच्ची थी जो अपनी साइकिल से फीस जमा करने स्कूल जा रही थी। वह राबर्ट्सगंज की रहने वाली थी और ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं ठाकुर दयाल जायसवाल पेशे से एक एलआईसी एजेंट थे।


रिपोर्ट : मुबारक अली 

No comments