Header Ads

स्नातक निर्वाचन में 52 तो शिक्षक निर्वाचन में 86 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में हुआ बंद..

कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : 2 गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए वोटिंग शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. कैमूर जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 52.44 फीसद वोट पड़े। जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 86.66 फीसद वोटरों ने मतदान किया.शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुबह से ही जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने विभिन्न जगहों पर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे. बता दें कि गया स्नातक चुनाव में
12769 पुरुष तथा 3916 महिलाएं मतदाता शामिल थी,चुनाव मे कुल 16685 मतदाता थे जबकि शिक्षक निर्वाचन मे कैमूर जिले मे कुल 1260 मतदाता थे जिसमे 1004 पुरुष शिक्षक व 256 शिक्षक महिला शामिल थी. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली. जिले के 29 बुथो पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था उत्पन्न ना हो इसके लिए सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी.वहीं जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक कैमूर हृदय कांत ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले में शिक्षक विधान पार्षद पद के लिए 86.66 प्रतिशत तो गया स्नातक विधान पार्षद पद के लिए 52.44 प्रतिशत मतदान हुआ मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हो गया साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य बक्से में कैद हो गया.

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments