दो पक्षों के मारपीट में हुई मारपीट,एक पक्ष का एक व्यक्ति घायल..
कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : जिले के हरनाथपुर गांव में भूत प्रेत के मामले को लेकर हुए दो पक्षों के मारपीट में एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है,घायल सोनहन थाना क्षेत्र के हरनाथपुरा गांव निवासी स्वर्गीय मदन प्रसाद का 28 वर्षिय पुत्र मंटू कुमार बताया जाता है,वहीं घायल के भाई धनंजय कुमार ने बताया कि मेरे चाचा शुभाष सिंह के द्वारा भूत प्रेत के चक्कर मे पहले भी मेरे घर के माता पिता की मौत हो गया है, अब मेरी भाभी का भी तबियत खराब है,जब चाचा के घर पूछने गए तो मेरे भाई को वैशाखी से मारकर घायल कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है जहाँ चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं युवक के सर में गंभीर चोट आई है।
भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment