Header Ads

कुर्रा गांव मे गड्ढे में गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज, मोहनियां : थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौके मौत हो गई। मृतक बालक संजय साह का पुत्र शिवम कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक घर से खेलते हुए अचानक गड्ढे के पास चला गया और फिसल कर गड्ढे में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मोहनिया थाने से पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। एक घटना के बाद मृतक बालक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


मोहनिया से मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments