घर में अचानक लगी आग,जलकर सामान हुआ राख..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : थाना क्षेत्र के ढङहर पंचायत अंतर्गत कुङारी गांव में सोमवार को एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा खाने-पीने एवं गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं एक भैंस की जलकर मौत हो गई। मीली जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं कुङारी गांव निवासी महेंद्र राम के घर में अचानक आग लग गई और घर धू धू कर जलने लगा। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग पर काबू पाने तक महेंद्र राम का घर जलकर राख हो गया तथा घर के अंदर रखा हुआ खाद्य सामग्री जल गया तथा उनकी भैंस की जलने से मौत हो गई ।
पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment