Header Ads

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,कुदरा नदी से अवैध बालू की हो रही थी निकासी..

कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : कैमूर पुलिस ने अवैध खनन व बालु भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस को सूचना मिली कि कुदरा नदी से अवैध खनन बालू की निकासी हो रही है पुलिस ने छापेमारी की नदी से निकाले गए करीब पांच सौ सीएफटी बालू जब्त किया है. पुलिस जैसे ही छापेमारी करने पहुंची तस्कर वहां से भाग निकले.प्रात जानकारी के अनुसार   पुलिस को सूचना मीली की कुदरा नदी घाट से अवैध बालू का खनन हो रहा सूचना पर कुदरा थाना क्षेत्र के गायघाट के पास थाना अध्यक्ष संजय कुमार खनन निरीक्षक गोविंद कुमार सीओ पंकज कुमार तथा पुलिस बल के साथ नदी घाट पर पहुंचकर छापेमारी की. प्रशासन के वाहन देख लोग वहां से भाग निकले लेकिन नदी से और नदी के ऊपर भारी मात्रा में नदी से निकाले गए बालू को प्रशासन ने जप्त कर लिया. पुलिस के कार्रवाई से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने अवैध खनन के मेले में चार नामजद हुए 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घाट से बालू निकासी की सूचना पर खनन निरीक्षक सीओ और कुदरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई जहां से पांच सौ सीएफटी बालू को जब्त किया गया है आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments