Header Ads

चावल लदा ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे चालक व खलासी ..

कैमूर टॉप न्यूज, मोहनिया :  थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप चेकपोस्ट के पास रविवार की भोर में एक चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.हालांकि हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार चावल लदा ट्रक बिहार से यूपी वाराणसी के तरफ जा रहा. इस दौरान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के पास अकोढी गांव के समीप पहुंचा की जीटी रोड के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया गलीमत रहा  की ट्रक के चालक व खलासी घटना मे बाल बाल पहुंच गए. घटना के बाद लोगों के बीच मौके पर भीड़ जुट गई. आनन-फानन में चालक व खलासी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। ट्रक पलटने से चावल सड़क किनारे बिखर गया.

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments