Header Ads

कक्षा तीन की छात्रा को बेरहमी से शिक्षक ने पिटा, स्कूल पहुंचे परिजन किया हंगामा..

कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के अकोढ़ी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र की पिटाई से परेशान परिजनों ने स्कूल पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने बताया कि कक्षा तीन की छात्रा अकोढ़ी गांव निवासी मरियम खातून बिद्यालय में पढ़ने जाने के दौरान एक किताब घर पर भूल गई थी।जिसके बाद पढ़ने के क्रम में वह घर आकर अपनी किताब लेकर बिद्यालय चली गई।इसी क्रम में शिक्षक की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो पूछताछ के क्रम में घर आने की जानकारी मिलते ही अपना आपा खो बैठे बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी.छात्रा के शरीर पर कई जगह निशाने भी दिखाई दे रहा है शिक्षक के द्वारा मारपीट की घटना के बाद जब बच्ची घर पर पहुची तो बच्ची पूरी बातें अपने परिजन को बताई.। इस संबंध मे प्रखंड शिक्षा पसाधिकारी मोहनिया से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।जांच की जायेगी।

No comments