बड़ी खबर : सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ट्रक,दो की घटना स्थल पर मौत,आधे दर्जन लोग घायल..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां मोहनिया शहर के चांदनी चौक के चौराहे पर मुंडेश्वरी गेट के समीप धान लदा ओवरलोड ट्रक ब्रेक फेल होने से हुआ अनियंत्रित और बाइक, ई रिक्शा और टेंपो में मारी टक्कर,घटना स्थल पर ही 2 लोगों की हुई मौत,जब कि आधा दर्जन लोग हुए घायल,मौके पर भारी संख्या में लोगों की जूटी भीड़ मौजूद,सूचना पर पहुँचा मोहनिया पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन ने घायलों को भेजा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया जहाँ सभी घायलों का चल रहा इलाज,मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भभुआ के तरफ़ से जा रहा धान लदा ट्रक का अचानक ब्रेक फेल होने से मोहनिया चांदनी चौक चौराहे के पास अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट में बाइक ई रिक्शा और टेंपो आ गए जिससे इनमें सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गए,सभी घायलों का इलाज मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है वही देखते ही देखते चांदनी चौक के पास काफी लंबा जाम लग गया।सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
वही मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दतिया गांव निवासी स्वर्गीय जोखू प्रसाद जयसवाल का 55 वर्षीय पुत्र ठाकुर प्रसाद जयसवाल बताया जाता है जो एक एलआईसी का एजेंट है जो एलआईसी के काम से मोनिया गए थे, तभी ट्रक के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई,दूसरा रापटगंज निवासी संतोष पासवान की 14 वर्षीय पुत्री हिमांशु कुमारी बताई जाती है जो मोहनिया के डढ़वा गांव में अपने मामा के घर रहती थी जो मोहनिया बाजार करने आई थी जहां ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई,दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है,
वही सूचना पर पहुंची पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने जिलाप्रशासन से मांग किया है कि वहाँ आये दिन घटनाए होता रहता है जिसको देखते हुए वहाँ ज्यादा प्रशासन का ड्यूटी मांग किया है एंव मृतकों के परिजनों को भी मुआवजा देने का मांग किया है।
भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment