पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई:अवैध शराब की भठ्ठी को किया ध्वस्त..
कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : जिले के चैनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मैराकोनी पहाड़ी जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया है।तथा पुलिस ने छापेमारी में करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को पुरी तरह नष्ट कर दिया.और कार्रवाई करते हुए 910 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया.हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग निकले.पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मैराकोनी पहाड़ी पर अवैध शराब भठ्ठी के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने पहाड़ी पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई करीब 910 लीटर देशी शराब बरामद की गई है.इस छापामारी अभियान में घटनास्थल पर करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब एवं भठ्ठी को पुरी तरह नष्ट कर दिया गया आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- मुबारक अली
Post a Comment