सरैंया गांव के जामा मस्जिद में कुरान तरावीह हुआ मुकम्मल,देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरैयां गांव स्थित जामा मस्जिद में रमजान महिने के आठवीं रोजा के शुक्रवार को तरावीह की नमाज मुकम्मल हो गया.हाफिज रियाज अहमद ने मुकम्मल कुरआन पढकर खत्म किया.इस मौके पर काफी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज तराबीह अदा कर देश में अमन और चैन के लिए दुआ की इस दौरान सरैयां की जामा मस्जिद में हाफिज रियाज अहमद ने रमजान और कुरान की बरकत तरावीह व रोजे में अल्लाह वं उनके रसूल(स) के बारे मे रोशनी डाली और दुआ की, उन्होंने बताया कि वह लोग खुशनसीब है जिनको तरावीह में अल्लाह पाक का कलाम सुनने के लिए मौका मिला.यह सदका हमारे नबी(स0) का है जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है. उन्होंने बताया की जब कोई मोमिन पूरे महीने रोजा रखता है और फिर ईद की नमाज अदा करता है, तो अल्लाह उस बंदे के सर से लेकर पैर तक के सारे गुनाह माफ कर दिया करता है,इस दौरान विशेष दुआ मांगी गई दुआ मे एक साथ कई लोगों का हाथ उठा. देश में अमन चैन और मुल्क मे खुशहाली की दुआ मांगी गई. मौके पर हाफिज फिरदौस अली,मैनुद्दीन शाह,शमशेर हासमी,महबूब हासमी,हुसैन,हसन अली,मुबारक अली,तसउवर अली,सगीर हासमी,रुस्तम शाह,डाक्टर शमशुद्दीन,सलाउद्दीन शाह सहित कई लोग शामिल थे।
मुबारक अली रिपोर्ट
Post a Comment