अनियंत्रित हुई टाटा सुमो, पांच घायल, इलाज जारी..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : थाना क्षेत्र के धनेछा एनएच दो पर रविवार को शाम के समय श्रद्धालुओं से भरी सुमो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक दुकान की दीवार से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमो गाड़ी में सवार सभी लोग विंध्यवासिनी धाम का दर्शन कर भोजपुर अपने घर कटरियां लौट रहे थे। बताया जाता है कि सुमो गाड़ी के चालक को झपकी आ गई जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाईडर को पार कर काबेरी पाइप दुकान के गेट की दीवार से टकरा गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की संध्या 5:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के लोग थे। घायलों में जूही कुमारी उम्र 25 वर्ष , गोलू सिंह उम्र 28 वर्ष, इंदु देवी उम्र 35 वर्ष, सरोज देवी उम्र 40 वर्ष, व करीना कुमारी उम्र 16 वर्ष की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस व एनएचआई के एंबुलेंस से सभी घायलों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment