Header Ads

गया स्नातक व शिक्षक दोनों सीटों पर भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी..

कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती :बिहार विधान परिषद के गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह व गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीत दर्ज की घोषणा किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.इस खुशी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदानंद कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहनियां चांदनी चौक पर स्थित महावीर श्वेत मंदिर के समीप एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.भाजपा जिंदाबाद प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जिंदाबाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जिंदाबाद इत्यादि नारे लगाते नजर आए।  मौके पर निरंजन राम पूर्व विधायक ,काशी नाथ सिह वरिष्ठ नेता, दिना, श्रीनिवासन तिवारी, रामेश्वर श्रीवास्तव, सूरज तिवारी नगर अध्यक्ष जगदा नन्द कुशवाहा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कैमुर, दिलीप पाण्डे, सौरभ कुशवाहा सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गया शिक्षक निर्वाचन में 12 और स्नातक निर्वाचन थे 8 प्रत्याशी 

बिहार विधान परिषद गया शिक्षक निर्वाचन से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में जदयू के संजीव श्याम सिंह चुनाव मैदान में थे वही बीजेपी से जीवन कुमार चुनाव मैदान मे थे इनके अलावा 10 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपने भाग्य का फैसला आजमा था जिसमें अभी राम सिंह, देवबंश सिंह, संजीव कुमार सिंह, डॉ राम प्रकाश, हृदय नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह, डॉक्टर डीएन सिन्हा, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह, रूपेश कुमार, दुर्गा चरण मिश्रा शामिल थे
 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें भाजपा के प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह राजद के प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह थे इनके अलावा छह अन्य प्रत्याशी  चुनावी मैदान में  विजय बहादुर सिंह नागेश्वर प्रसाद सिंह कौशलेंद्र नारायण अभिनय कुमार गोपाल प्रसाद अवधेश कुमार शामिल थे।इसमे बिहार विधान परिषद के गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह व गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार विजयी हुये।इधर कैमूर जिले मे गया स्नातक दोनों सीटों पर जीत के खुशी मे जश्न मनाया।गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार गुप्ता एवं गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह के जीत पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर और सम्पूर्ण वैश्य समाज  की तरफ से और डॉ संतोष जायसवाल ने अपनी पूरी टीम की तरफ से बधाई दिया । जैसे ही खबर मिली कि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार और गया स्नातक दोनों सीट पर भाजपा की जीत हो गई है, कैमूर भाजपा चिकित्सक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments