Header Ads

दिल्ली से ट्रक में शराब की खेप लेकर जा रहा था पटना,कैमूर पुलिस ने किया बरामद,एक गिरफ्तार..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ :थाना क्षेत्र के पारसिया पेट्रोल पंप के पास से बुधवार की शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा मे शराब बरामद किया है तथा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार ट्रक चालक हरियाणा राज्य के सोनीपत जिला के खड़खड़ा थानांतर्गत गोरार गांव निवासी सुरेंद्र सिंह बताया गया है।उक्त ट्रक से कुल अलग अलग ब्रांड के 10792 बोतल, 3532 लीटर शराब बरामद किया गया है,गुरुवार को भभुआ थाना ने प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ थाना क्षेत्र के पारसिया पेट्रोल पंप के पास से एएलटीएफ और भभुआ पुलिस की टीम के द्वारा एक ट्रक से 10792 बोतल,3532.35 लीटर शराब बरामद किया गया है वही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके द्वारा बताया गया कि इसे दिल्ली से ट्रक दिया गया था जिसे पटना पहुंचाना था, जिसके आवाज में इसे करीब 25 हजार रुपये मिलने थे।डीएसपी भभुआ ने बताया कि बरामद ट्रक के कागजात की जाँच की गई तो ट्रक के कागजात फर्जी पाए गए हैं, तथा ट्रक के मालिक का पता लगाई जा रही है, जिनसे कागजात की माँग कर जाँच की जाएगी।


मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments