Header Ads

फाइनल मुकाबले में भेकास की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकरी गाँव मे अम्बेडकर युवा क्लब के तत्वाधान में छह दिवसीय आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को भेकास व मुबारकपुर के बीच खेला गया।जिससे भेकास की टीम ने मुबारकपुर को पराजित ट्राफी अपने नाम कर लिया।मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। इस दौरान विकास सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, हमारी युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करते हैं और जिस टीम में आपसी तालमेल और अधिक मेहनत करने की क्षमता होती है, जीत उनके स्वयं ही कदम चुमती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी युवा वर्ग में अच्छे खिलाड़ी हैं। युवाओं के लिए आज के युग में खेलों का विशेष महत्व है।बता दें कि मुबारकपुर की टीम ने टास जीतकर भेकास टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।वहीं भेकास की टीम ने 4 विकेट खोकर 105 रन बनाया मुबारकपुर की टीम के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा।जबकि मुबारकपुर की टीम ने 93 रन पर आल आउट हो गयी इस प्रकार भेकास ने मुबारकपुर को 12 रन से हरा कर ट्राफी जीत लिया।मैन ऑफ द मैच संजय कुमार व मैन ऑफ द सीरीज भेकास टीम के राहुल कुमार दिया गया सभी खिलाड़ियों को मैडल पुरस्कार व टूनामेंट मे विजेता व उप विजेता टीम को कप व निर्धारित नगद राशि दी गयी।मौके पर कमिटी के अध्यक्ष टुन्ना बैरागी,दीपक यादव, आज़ाद राम,भानु जी, कृष्णा सिंह,सुभम सिंह, रवि गुप्ता,ब्रजेश राम, धर्मेंद्र गोंड आदि मौजूद रहे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments