प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत निकाला बाइक जुलूस..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मोहनियां चादनी चौक से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जगदानंद कुशवाहा के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया।जुलूस में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।यात्रा के माध्यम से लोगो से जनसंपर्क किया प्रधानमंत्री मोदी के काम को गिनाया औऱ उनके समर्थन में नारेबाजी की।मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह बिहार प्रदेश के सह प्रभारी रवि देशाई और बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने भाग लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक यात्रा के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया मोदी के विकास कार्य का पत्रक और नौ साल विकास कार्य सह सदस्यता अभियान का मिस्ड काल नंबर 90 90 90 20 24 का स्टीकर भी हर घर पर चिपकाने का काम किया बाइक जुलूस मोहनियां चांदनी चौक से शिवपुर निबी होते रतवार पहुंची जहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला प्रभारी अमित मिश्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल दुबेजी,प्रदेश भाजयुमों कार्यसमिति सदस्य बाबा विकास ,निशांत जयसवाल,विकास पाण्डेय,विद्या पांडेय,राजन तिवारी,सुजीत सिंह,रविंद्र कुशवाहा,प्रमोद सिंह,अमित सिंह,आयुष पटेल,विनायक चौबे,विनोद सिंह टाईगर,संतोष दुबे,धिरज,रवि पटेल,प्रभात पांडेय,पंकज राय,दीपक राय,पप्पू तिवारी,शक्ति राय,अकाश रंजन पांडे,प्रिंस चौबे, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment