Header Ads

गैस रिसाव होने के कारण लगा आग, दंपत्ति झुलसी,पत्नी रेफर..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ :जिले के मोहनिया शहर के वार्ड नंबर पांच में गैस रिसाव होने से घर में भीषण आग लग गई. घटना में दंपत्ति बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल दंपति को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद पत्नी की स्थिति को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर  रेफर कर दिया गया.जबकि घायल पति को अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है.

घायलों में मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया वार्ड नंबर पांच निवासी राजकुमार ठाकुर व उनकी पत्नी सीमा देवी है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मोहनिया शहर के वार्ड पांच में घर में रखे गैस को रिसाव होने से घर में आग लग गई.आग की लपेट इतनी तीव्र रही कि आग की लपेट में दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद परिजनों में पर काबू पाया गया. आनन-फानन में घायल दंपति को अनुमंडल अस्पताल में लाया गया .जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि घायल पति को अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है.

रिपोर्ट :- अभिषेक राज 

No comments