बड़ी खबर : 24 घंटे में मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले से बड़ी खबर आ रही है,जहा की कैमूर पुलिस ने अमन हत्या कांड का 24 घण्टे में किया खुलासा, दोस्तो ने खेल खेल में मारी थी गोली,एक अतुल पटेल गिरफ्तार साथ मे एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस हुआ बरामद,जब कि दूसरा विवेक अभी भी है फरार,भभुआ के हवाई से हुई गिरफ्तारी, बताया जाता है कि कल भभुआ के पूरब पोखरा बस स्टैंड के पास एक रेस्टुरेंट में हुई थी अमन श्रीवास्तव की हत्या.वही कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने आज प्रेसवार्ता कर ने बताया कि कल भभुआ के पूरब पोखरा सोनहन बस स्टैंडके पास हुई गोली मारकर कर युवक की हत्या का 24 घण्टे में खुलासा किया गया, जिसमे एक को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा जो फरार है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।जहां पुलिसिया अनुसंधान में पता चला कि तीन दोस्त भभुआ पूरब पोखरा सोनहन बस स्टैंड के पास एक रेस्टुरेंट में बैठे थे तभी एक ने मजाक में पिस्टल चला दिया जिसके बाद अमन को गोली लगी जो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं घटना के बाद अतुल और विवेक पिस्टल फेंक कर फरार हो गया था, जिसमे अतुल पटेल को गिरफतार किया गया है, और पुलिस रेस्टुरेंट के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, वहीं एसपी ने कहा कि इस मामले का खुलासा करने में डिआइयू के टीम और भभुआ थाना प्रभारी रामानन्द मंडल को एवं घटना शामिल सभी पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

Post a Comment