हाई कोर्ट के आदेश पर कराया गया अतिक्रमण मुक्त,विरोध में लोगो ने किया आगजनी..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिला के भभुआ के सेवरी टोला महादलित बस्ती को जिला प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त विरोध में लोगो ने किया आगजनी बुल्डोजर का घेराव कर किया जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, बता दें कि भभुआ वार्ड नं 7 में नहर के जमीन पर वर्षो से अतिक्रम कर रह रहे थे लोग,40 परिवार को जिला प्रशासन ने भभुआ के डुमरी मौजा में प्रत्येक परिवार को ढाई डिसिमिल जमीन दिया है,वही महादिलत बस्ती के लोगो का कहना था कि यहाँ 100 से भी ज्यादा लोग रहते है सिर्फ 40 लोगो को जमीन के कागजात मिली है,
तो किसी का कहना था कि बिना सूचना के खाली कराया जा रहा है,बरसात का दिन है हम बिना घर के कैसे बच्चो को लेकर कहां जायेंगे और कहां रहेंगे,वही भभुआ अंचल अधिकारी तारा प्रकाश ने बताया को हाई कोर्ट के आदेश आया कि सिद्धार्थ पटेल ने का कंप्लेन था कि महादिलत बस्ती के लोग नहर के जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना कर रह रहे है जिसको लेकर आज भभुआ एसडीएम के नेतृत्व में पूरे बस्ती को जेसीबी लगा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ,
40 परिवार को भभुआ डुमरी मौजा में जमीन दिया गया है अब सभी परिवार वही रहेंगे,वही पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि 40 लोगों को ही जमीन का कागजात मिला है जब कि यहाँ 100 परिवार रहते है अब हम कहा जाएंगे ,बरसात के दिन है कहि बारिश हो गई तो सारा अनाज बर्बाद हो जायेगा,बिना सूचना के ही जेसीबी लगा कर घर तोड़ा जा रहा है और खाली कराया जा रहा है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment