बड़ी ख़बर : राजस्व कर्मचारियों के अवैध कार्यालय पर डीएम का छापा, अंचलाधिकारी पर भी कार्रवाई का निर्देश ..
- कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने की छापेमारी
- डीएम की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ : जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र सरोवर के पास गुलज़ार वाटिका के बग़ल में एक निजी मकान में अवैध रूप से राजस्व कर्मचारियों द्वारा संचालित निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान मोहम्मद इमरान राजस्व कर्मचारी अखलासपुर, लाल बाबू राजस्व कर्मचारी जागेबराव एवं कृष्ण मुरारी निजी ऑपरेटर को पकड़ा गया. यह स्पष्ट हुआ यह कार्यालय अंचलाधिकारी की मिलीभगत से चलाया जा रहा था. ऐसे में अब अंचलाधिकारी पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिला पदाधिकारी के इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
छापेमारी के दौरान दाख़िल ख़ारिज, जमाबंदी, परिमार्जन तथा भू बंदोबस्त संबंधित गोपनीय दस्तावेज़ पकड़े गए. प्राप्त दस्तावेज़ को सील करते हुए दोनों कर्मचारियों एवं एक निजी ऑपरेटर को थाना को सौंप दिया गया एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी की मिलीभगत से राजस्व कर्मचारी द्वारा निजी कार्यालय संचालन के लिए अंचलाधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.



Post a Comment