पिकअप के धक्के से छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ :जिले के नुआंव प्रखंड के मुखराम गांव में पिकअप वाहन के धक्के से 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस व उप जिला परिषद अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौबे के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. वहीं पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गए. इधर, शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मृतक किशोरी की पहचान कुछीला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी ब्रम्हा जी पांडे की 12 वर्षीय पुत्री नंदिनी पांडे है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा मुखराम से अपने स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी. तभी रोहतास जिले के प्रसथुआ बाजार से बक्सर जा रही तेज गति से पिकअप वाहन किशोरी को धक्का मार दिया. जिसमें किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई.

Post a Comment