Header Ads

घर में सोते समय सांप के काटने से दो सगे मासुम भाइयों की मौत, मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती: एक जहरीले सांप ने दो सगे मासूम भाइयों को काट दिया जिससे दोनों भाइयों की जान चली गई घटना कैमूर जिले दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछियां गांव की है मृतकों में अमित कुमार तथा नीतीश कुमार पिता गुड्डू कुमार बिंद कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव के निवासी है।दोनों बच्चों की मौत से पुरे गांव में कोहराम मच गया. सबकी आंखें नाम हो गई बिछिया गांव निवासी गुड्डू कुमार बिंद के दोनों पुत्र अमित कुमार व नीतीश कुमार घर के अंदर बेड पर सोए थे. इस दौरान रात्रि एक विषैले सांप ने अमीत कुमार व नीतीश कुमार को डंस लिया.बच्चों के चिख पुकार से परिजनों की नींद खुल गई आनन-फानन में परिजन सबसे पहले अमित कुमार को लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन अमित कुमार के शव को लेकर घर पहुंचे तो नीतीश कुमार की भी हालत बिगड़ने लगी.सूचना पाकर समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू सहित गांव के काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए वहीं नितीश कुमार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचे.जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. परिजन नीतीश कुमार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वहां से परिजन नीतीश कुमार को लेकर बीएचयू पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने नीतीश कुमार को भी मृत्य घोषित कर दिया.दोनों बच्चों की मौत की खबर जैसे ही बिछिया गांव में कोहराम मच गया.इधर पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

घटना के संबंध में बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछिया गांव के गुड्डू बिंद  के दो सगे पुत्र की सर्प काटने से मौत हो गई है। परिवार बेहद ही गरीब घर से है। इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का कार्य करें। साथ में लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने घरों में गमकसीन पाउडर का इस्तेमाल करें। चुकी बरसात के मौसम में अक्सर खेतों में पानी हो जाने से बड़े-बड़े जहरीले जंतु गांव में घुस जाते हैं, और अंधेरे का फायदा उठाकर सो रहे परिवार पर हमला कर देते हैं।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments