Header Ads

हजरत अंजान शहीद बाबा के सालाना उर्स पर पांच दिवसीय मेला का आयोजन,मंत्री करेंगे 27 को उद्घाटन

बाबा की दरगाह पर उर्स के दिन 3 मार्च को दो मशहूर कव्वालों का होगा मुकाबला


कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती(मुबारक अली):
यूपी बिहार सीमा पर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा पड़ाव सरैया गांव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा के सालाना उर्स के मौके पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. शहीद बाबा का उर्स प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को बड़े ही अकीदत के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी बाबा का उर्स मनाया जा रहा है.उर्स के मौके पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है यह मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक लगातार चलता रहेगा.3 मार्च को उर्स के दिन सुबह कुरआन ख्वानी, सायं चादर पोशी एवं रात्रि 8:00 बजे से अजमत आफताब वारसी बच्चा कौव्वाल अमरोहा यूपी तथा नाज वारसी कव्वाला वाराणसी यूपी के बीच कौव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. 

मेले का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान करेंगे उद्घाटन


बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर यूपी बिहार के काफी संख्या मे जायरीन पहुंचते हैं तथा चादर पोशी में शामिल होकर मुल्क की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआ करते है तथा रात्रि में कव्वाली का आनंद लेते हैं उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में आकर लोग लुफ्त उठाते हैं। मेले का उद्घाटन 27 फरवरी को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा किया जाएगा।इस मेले में कई प्रकार के टॉप झूला, ब्रेक डांस झूला,क्रश झूला कोलंबस झूला ड्रैगन सिलेबे झुला आदि लगेंगे उर्स समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे

मेले में करीब पांच सौ लोगों को मिलेगा रोजगार


खजुरा पङाव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा के उर्स मौके पर लगने वाले मेले में करीब 500 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा मेले में जिलेबी चाय पान खिलौने चाट पकोड़ा कपङा जूता वर्तन सहित अनेक प्रकार के दुकान लगेगे. इससे लोग रोजगार से जुड़ेंगे मेले लगने से क्षेत्र के लोगों मे उत्साह बना हुआ है मेले की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है.






No comments