शौच करने गए पोखरे में डूबने से विकलांग व्यक्ति की मौत
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ (मुबारक अली):दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कोटसा गांव में सोमवार की सुबह एक विकलांग युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।मृतक राम अवतार पाल के पुत्र अशोक पाल ग्राम कोट्सा थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक पाल दोनों पैर से विकलांग थे वे सुबह गांव के पश्चिम पोखरे के तरफ शौच करने के लिए गया था शौच करने के बाद वह पोखरे में पानी छूने गये उसी समय उसका पैर फिसल गया जिससे पोखरे में डूबने से उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर पोखरे के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया रो रो का बुरा हाल है।
.jpg)


Post a Comment