Header Ads

दुर्गावती प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जगह-जगह फहराया गया तिरंगा

तिरंगे को सलामी देने दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार

कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती:
प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के सरकारी, अर्ध-सरकारी भवनों, कार्यालयों, निजी संस्थानों और शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज को पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ फहराया गया।

दुर्गावती थाना परिसर में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार गुप्ता ने ध्वज फहराया। ढङहर पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष आनंद कुमार जायसवाल, जेवरी पैक्स कार्यालय में दीपक सिंह, सावठ पैक्स कार्यालय में संतोष पाल, खजुरा पंचायत भवन में संजय मल्होत्रा, डुमरी पंचायत भवन में शशिकला सिंह और जेवरी पंचायत भवन में सोनी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया।
थाना परिसर में तिरंगा फहराते थानाध्यक्ष 


निजी संस्थानों में भी कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुए। ग्लैक्सी हॉस्पिटल दुर्गावती में डॉ. वाल्मीकि पांडे, प्रकाश हॉस्पिटल में अखिलेश यादव और कनोडिया इन्फ्राटेक छांव रोड कंपनी में प्लांट हेड अरुणेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।

शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस का रंग दिखा। नौबतपुर स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर रुचिर सिंह, किंग्वे टेक्निकल बीएड कॉलेज कुल्हड़िया में वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार सिंह, आरबीएस पब्लिक स्कूल कुल्हड़िया में चेयरपर्सन चंपा देवी, एवाईपी पब्लिक स्कूल बिछियां में डायरेक्टर सतीश यादव पिंटू ने ध्वजारोहण किया।

राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी तिरंगे को सलामी दी गई। राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष तौहिद खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ध्वजारोहण के बाद कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और बच्चों की प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में तिरंगे की शान और देशभक्ति का जोश देखते ही बन रहा था।

- दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली







No comments