Header Ads

वीडियो:“कैमूर में मुआवजा विवाद, किसानों ने रोका एक्सप्रेसवे का काम”

“मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करते अधिकारी।”
कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिहोरा मौजा में भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे को लेकर मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन का मुआवजा दिए बिना ही प्रशासन जबरन निर्माण कार्य करा रहा है। इसको लेकर किसानों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
वीडियो:

जानकारी के अनुसार, सिहोरा मौजा में जब एक्सप्रेसवे का कार्य चल रहा था तभी अचानक ग्रामीण किसान वहां जुट गए और काम को रोकने की कोशिश करने लगे। किसानों का कहना था कि सरकार ने अब तक उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया है। ऐसे में बिना मुआवजा चुकाए उनकी जमीन पर निर्माण कराया जाना सीधी नाइंसाफी है। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
“सिहोरा मौजा में एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती।”


विवाद की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया। भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश कुमार, अंचलाधिकारी भभुआ और चैनपुर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। एसडीओ अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा अवश्य मिलेगा और इसकी प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई किसान जबरन निर्माण कार्य में बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“सड़क पर धरना देते स्थानीय किसान, बोले– पहले मुआवजा फिर निर्माण।”


वहीं, किसान संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय, अनिल सिंह समेत कई किसान नेता भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों की समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा और साफ कहा कि जब तक मुआवजा पूरी तरह नहीं दिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।

इसी बीच, किसान सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि “हम लोग अपने खेत में धान की फसल लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन बिना मुआवजा दिए जबरन काम करा रहा है। विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट भी की गई। हमारी मांग है कि पहले सरकार हमें उचित मुआवजा दे, उसके बाद ही एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य कराया जाए।”

फिलहाल, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, लेकिन किसानों का कहना है कि वे अपने हक से समझौता नहीं करेंगे और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता।
वीडियो:

- भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 







No comments