जीटी रोड पर हादसा: कार्यक्रम से लौट रहे हलवाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती: थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोहरपुर गांव निवासी सत्येंद्र कहार (40) के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र कहार पेशे से हलवाई थे और आसपास के गांवों में शादी-विवाह या अन्य कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करते थे। शुक्रवार को वह रोहुआ गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना बनाने गए थे। रात को काम समाप्त कर वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड पर रोहुआ गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सत्येंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़िए ( कैमूर में प्रशांत किशोर पर तंज कसे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
घटना की सूचना मिलने पर दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इधर, जैसे ही हादसे की खबर मृतक के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी गमगीन हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जीटी रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनके परिजनों का भरण-पोषण हो सके।
-दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली



Post a Comment