Header Ads

दुर्गावती पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद मोबाइल किया सुपुर्द


कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती:
 पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी आशीष सेठ ने 26 जून को दुर्गावती बाजार जाने के दौरान अपना मोबाइल कहीं खो दिया था। मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल की तलाश में जांच शुरू की। काफी प्रयासों के बाद करीब डेढ़ महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और आशीष सेठ का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को थाना परिसर में विधिवत रूप से मोबाइल को उसके असली मालिक को सौंपा गया।

मोबाइल मिलने के बाद आशीष सेठ के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने दुर्गावती पुलिस और थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण उन्हें उनका कीमती मोबाइल वापस मिला है, जिसके लौटने की उम्मीद अब कम होती जा रही थी।

थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता की गुम हुई वस्तुओं को खोजकर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

-मुबारक अली की रिपोर्ट 






No comments