Header Ads

कैमूर में मौत का सफर: जियारत पर जा रहे परिवार की स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, 3 की मौके पर मौत, 7 गंभीर..


कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ:
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर उस वक्त मातम पसर गया जब जियारत पर जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। एनएच-19 पर चिपली गांव के समीप खड़े कंटेनर में एक स्कॉर्पियो जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के नेकरा गांव से एक परिवार वाराणसी-जौनपुर स्थित एक मजार पर जियारत करने जा रहा था। सुबह करीब चार बजे जैसे ही स्कॉर्पियो दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
वीडियो:

इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में की गई है। वहीं पिता-पुत्र समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस द्वारा दुर्गावती और मोहनिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया।


हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इसी कंटेनर से टकराया था मृतकों का वाहन


स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे पर गुस्सा जताते हुए कहा कि एनएच-19 पर आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और कंटेनरों के कारण अनगिनत हादसे हो चुके हैं। चालक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे यात्रियों की जान पर खतरा मंडराता रहता है। गुरुवार की सुबह हुई यह दुर्घटना भी लापरवाही का नतीजा है।

इस भीषण हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जियारत के लिए निकला परिवार अब मातम में डूब गया।

- कैमूर ब्यूरो के साथ दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली की रिपोर्ट










No comments