Header Ads

कैमूर में दुर्गापूजा की धूम, खजुरा बॉर्डर पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब


कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:
पूरे कैमूर जिले में इस बार दुर्गापूजा और विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा, महमूदगंज, खजुरा और दुर्गावती बाजार समेत कई जगहों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई। पूजा पंडालों में मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्तों ने सुबह से ही मां के दरबार में पहुंचकर पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार की शाम नौ बजे यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित खजुरा बाजार में रावण का विशाल पुतला दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। महिलाओं, बच्चों और युवाओं की भीड़ से पूरा बाजार खचाखच भरा रहा। जैसे ही रावण के पुतले में अग्नि लगाई गई, पूरा आसमान पटाखों और आतिशबाजी से गूंज उठा। लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और विजयादशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया।

इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे। रावण दहन स्थल पर मुख्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

पूरे क्षेत्र में दशहरा पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दुर्गावती बाजार, महमूदगंज और कर्मनाशा में सजाए गए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। मिठाइयों, खिलौनों और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। बच्चों ने झूले और खिलौनों का आनंद उठाया तो युवाओं ने स्टॉल पर लगे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया।

विजयादशमी के इस पर्व ने पूरे क्षेत्र को एकता, उत्साह और आस्था की डोर में बांध दिया। हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल रहा और लोगों ने इसे परंपरा के साथ हर्षोल्लास से मनाया।

रिपोर्ट: मुबारक अली








No comments