अगर 5 साल में 50,000 युवाओं को नौकरी नहीं दिलाया, तो चुनाव नहीं लड़ूंगा” — रामगढ़ के भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह का बड़ा ऐलान..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक और प्रत्याशी अशोक सिंह ने शनिवार को दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कड़सरा पंचायत के कई गांवों — दसौती, कोटसा, मदनपुरा, धनेछा और महमूदगंज — का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।
जनसभाओं और चौपालों में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अशोक सिंह ने कहा कि “जनता ने मुझे सिर्फ छह महीने का मौका दिया था, और मैंने उन पांच महीनों में ऐसे कई काम पूरे किए, जो पिछले पचास सालों में नहीं हुए। अगर मुझे पांच साल का पूरा कार्यकाल मिलता है तो रामगढ़ विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह बदल दूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “रामगढ़ के युवाओं से मेरा वादा है कि यदि मैं पांच साल विधायक रहा तो 50,000 युवाओं को नौकरी दिलाऊंगा। अगर ऐसा नहीं कर सका तो मैं खुद चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा।” इस बयान ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
अशोक सिंह ने अपने 6 महीने के कार्यकाल का ब्योरा देते हुए कहा कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण कैनालों को चालू कराया, जिससे किसानों को खेत तक पानी मिलना शुरू हुआ। साथ ही गली-गली तक पक्की सड़कों का निर्माण कराया, जिससे लोगों की आवाजाही में सुविधा हुई। उन्होंने कहा कि “किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाना मेरी प्राथमिकता थी, और मैंने उसे पूरा किया है।”
विकास के वादों को आगे बढ़ाते हुए अशोक सिंह ने कहा कि अगर जनता ने एक और मौका दिया तो रामगढ़ की धरती पर गंगा जल को उतारकर रहेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि रामगढ़ विधानसभा के हर घर में गंगा का पानी पहुंचे, ताकि लोगों को नहाने या पूजा-पाठ के लिए बक्सर या बनारस न जाना पड़े।”
जनसंपर्क के दौरान अशोक सिंह ने लोगों से कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश और जिले में विकास की नई दिशा दी है, जिसे अब और आगे बढ़ाना है। वहीं, ग्रामीणों ने विधायक से अपनी स्थानीय समस्याएं भी रखीं — जिनमें रोजगार, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रमुख रहीं।
सभा के अंत में अशोक सिंह ने लोगों से कहा, “मैं राजनीति सेवा के लिए करता हूं, सत्ता के लिए नहीं। अगर रामगढ़ की जनता एक बार और मौका देगी, तो हर गांव में विकास का ऐसा अध्याय लिखूंगा, जिसकी चर्चा आने वाली पीढ़ियाँ करेंगी।”
भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment