कैमूर में डीएम की सख्ती! चुनावी तैयारियों की बड़ी समीक्षा, सभी अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर कैमूर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कैमूर ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में डीएम ने कहा कि चुनाव कार्य लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
डीएम ने कार्मिक कल्याण कोषांग को डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। व्यय कोषांग के पदाधिकारियों को एसएसटी चेकपोस्टों पर लगातार तलाशी अभियान तेज रखने और वाहनों की गहन जांच करने का आदेश दिया गया।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) कोषांग के नोडल अधिकारी को फर्स्ट रेंडमाइजेशन की तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रशिक्षण कोषांग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रपत्र 17सी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए, मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने की व्यवस्था के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए और द्वितीय प्रशिक्षण में मॉडल बूथ बनाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जाए।
आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे बीत चुके हैं, ऐसे में डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी पोस्टर, बैनर और राजनीतिक प्रचार सामग्री हटा दी जाए — इसकी निगरानी वे स्वयं करें।
स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियां और तेज करने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें। इसके अलावा पोस्टल बैलेट, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, सामग्री कोषांग, परिवहन, विधि-व्यवस्था, आईटी एप्लीकेशन और वेबकास्टिंग जैसे सभी कोषांगों की प्रगति की समीक्षा की गई।
अंत में डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।



Post a Comment