Header Ads

कैमूर सड़क हादसा : शादी के 5 महीने बाद बुझ गया चिराग, बाइक-ई रिक्शा टक्कर में युवक की मौत


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
जिले से शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर ओवरब्रिज के पास बाइक और ई-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुदरा के अयोध्या पाल के पुत्र विकास कुमार पाल के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातमी सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के अनुसार विकास अपनी बाइक से रोहतास जिले के सलथुआ गांव अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे लालापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें कुदरा पीएचसी पहुंचाया। वहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ई-रिक्शा पलट गया था, लेकिन उसमें सवार लोग तुरंत वाहन को सीधा कर मौके से फरार हो गए। इधर विकास की असमय मौत से परिवार में हाहाकार मच गया है। सबसे दुखद पहलू यह है कि विकास की शादी महज 5 महीने पहले ही हुई थी और अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट: मुबारक अली







No comments