दून एक्सप्रेस अब रुकेगी दुर्गावती और कर्मनाशा स्टेशन पर, वर्षों पुरानी मांग पूरी — क्षेत्र में जश्न का माहौल..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:पिडीडीयू गया रेलखंड के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद आखिरकार क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात मिली है। अब हावड़ा–योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13009/13010) का ठहराव दुर्गावती और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर सोमवार, 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस फैसले के बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है और आमजन ने इसे अपने संघर्ष की जीत बताया है।
रेलवे विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा–योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दुर्गावती स्टेशन पर सुबह 07:31 बजे पहुंचेगी और 07:33 बजे रवाना होगी। इसी ट्रेन का कर्मनाशा स्टेशन पर आगमन 07:38 बजे तथा प्रस्थान 07:40 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस कर्मनाशा स्टेशन पर शाम 17:45 बजे पहुंचेगी और 17:47 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि दुर्गावती स्टेशन पर यह 17:52 बजे पहुंचेगी और 17:54 बजे रवाना होगी।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान इन दोनों स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। क्षेत्रवासियों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार धरना, प्रदर्शन और आमरण अनशन तक किया। स्थानीय लोगों की इस लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार उनकी मांग को मंजूरी मिल गई।
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि दुर्गावती और कर्मनाशा स्टेशन पर दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कराना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए उन्होंने इस विषय को रेल मंत्री के समक्ष कई बार उठाया और पत्र लिखकर ठहराव की आवश्यकता बताई थी। सांसद ने कहा कि ठहराव की स्वीकृति मिलने से अब कैमूर और आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को हावड़ा, पटना, लखनऊ, ऋषिकेश जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने में बड़ी सुविधा होगी। स्थानीय व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम यात्रियों को अब पास के स्टेशनों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्षेत्र के लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह ठहराव सिर्फ रेल सेवा नहीं, बल्कि विकास की दिशा में एक नई शुरुआत है। कई सामाजिक संगठनों ने सांसद सुधाकर सिंह और रेलवे प्रशासन का आभार जताया है। वहीं दुर्गावती और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सूचना मिलते ही लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई।
सोमवार से दून एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही दुर्गावती और कर्मनाशा स्टेशन एक बार फिर रौनक से गुलजार हो जाएंगे।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment