धनेछा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर युवती की मौत, पहचान अब तक अज्ञात..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:पीडीडीयू–गया रेलखंड पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब धनेछा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवती का शव ट्रैक किनारे पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवती किसी ट्रेन की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर में जब कुछ राहगीर डीएफसीसी रेलवे ट्रैक के समीप से गुजर रहे थे, तो उन्होंने ट्रैक किनारे एक युवती का शव देखा। शव देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत मोहनियां जीआरपी को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शव की पहचान कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती यहां किस कारण आई थी और उसकी मौत ट्रेन हादसे से हुई है या इसमें कोई और वजह जुड़ी है।
खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान अज्ञात बनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है ताकि यदि कहीं से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई हो तो शव की पहचान संभव हो सके।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग युवती की पहचान और उसकी मौत के रहस्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment