kaimur Top News: 16 परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को संपन्न
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिले के दोनों अनुमंडलों के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई.जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण पूरी परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कोई परीक्षार्थी नकल के आरोप में नहीं पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार भभुआ में 12 व मोहनियां में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.जिसमें कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में संभावित परीक्षार्थियों की संख्या 18472 थी. लेकिन परीक्षा में कुल 18131 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. परीक्षा में 131 परीक्षार्थी नहीं शामिल हुए. परीक्षा के दौरान चार केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
जिसमें शहीद संजय महिला कॉलेज, अटल बिहारी उच्च विद्यालय, शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च विद्यालय शामिल थे. इन परीक्षा केंद्रों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. डीएम ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, पुलिस जवानों, दंडाधिकारी व शिक्षकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी कर्मियों ने सराहनीय सहयोग किया है.वहीं डीएम ने छात्र-छात्राओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि परीक्षार्थियों ने भी ईमानदारी से सभी नियमों का पालन किया. जिसके चलते परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हुई. परीक्षा संपन्न होने के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी शनिवार की शाम अपने घर लौट गए. वहीं केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के साथ-साथ पदाधिकारियों ने भी राहत महसूस की.
आप को बता दें कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए 575 वीक्षक लगाए गए थे.इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे.




Post a Comment