Header Ads

Kaimur Top news: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर:18 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को नगर पालिका
मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बच्चों को कृमि की दवा एलबेंडाजोल खिलाकर किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व शिक्षकों तथा नागरिकों से अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर स्वस्थ रखने की अपील की. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों व आंगनबाडी केंद्रों से जुड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं से बच्चों को दवा खिलाने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन मिथिलेश झा, डीआईओं डॉ आर. के चौधरी, डीपीओ सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाए उपस्थित थी.

डीआईओ श्री चौधरी ने बताया कि जिले के 414835 सरकारी स्कूल के छह से 19 आयु वर्ग के बच्चों, 153529 अन्य संस्थाओं के बच्चे व एक से पांच वर्ष आयु वर्ग के 233422 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी.इस प्रकार कुल 886881 बच्चों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.छह से 19 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली कूंच कर खिलाई जाएगी. छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली खिलाई जाएगी. इसके लिए सभी संस्थानों को संख्या के आधार पर दवा किट व प्रचार सामग्री के साथ -साथ पंजी भी उपलब्ध करा दी गई है.उन्होंने ने बताया कि 18 फरवरी के कार्यक्रम से वंचित बच्चों को पांच मार्च को मापअप दिवस पर कृमि की दवा खिलाई जाएगी.




No comments