Kaimur Top News: जीटी रोड सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल,रेफर
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: कैमूर जिला के इस वक्त बड़ी खबर आ रही है खबर यह है कि मोहनिया थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट शनिवार की रात जीटी रोड पर हुए सड़क हादसों में एक मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीन घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भभूआ भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से मोहनिया की तरफ कार जा रही थी अभी वे टोल प्लाजा के पास ही पहुंची थी टोल प्लाजा पार करने के बाद सड़क के किनारे दूध का टैंकर खड़ा था.
जिसमें कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और खड़े टैंकर में जा घुसा जिससे कार के परचक्के उड़ गए. उसमें सवार लोग कार के अंदर फस गये ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से बाहर निकाला फिर उसे मोहनिया इलाज के लिए भेजा गया. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए बताया जाता है कि सभी लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं वहीं मृतक का नाम बिनय यादव और घायल में सूरज कुमार रवि कुमार राजू कुमार रोहित यादव बताया जा रहा है घायल व्यक्तियों का इलाज वाराणसी में चल रहा है.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट




Post a Comment