Header Ads

Kaimur Top News: अब से जाति, आय, निवास प्रमाण पात्र बनेंगे पंचायत से

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: अब आपको जाति, आय, निवास आदि बनवाना है तो आपको अंचल कार्यालय आने की जरूरत नहीं.बल्कि आप अपने पंचायत से ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

इसके अलावा दाखिल- खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नही. अब दाखिल- खारिज का काम पंचायत के अंतर्गत वसूधा केंद्र में भी होगा. इसके लिए विभागीय निर्देश पूर्व में ही मिल चुका है.इसके अलावा अपने पंचायत सरकार भवन पर भी जाकर लोक सेवाओं का अधिकार का लाभ ले सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुछ दिनों पूर्व ही पंचायत सरकार भवन पर कार्य शुरू हो गए हैं. जहां से जाति, आय, निवास के साथ साथ दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
घर बैठे भी कर सकेंगे आवेदन
मिली जानकारी के मुताबिक जाति, आय, निवास के साथ साथ अन्य प्रकार के आवेदनों के लिए घर बैठे भी कर सकते है. इसके लिए आरटीपीएस के वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद प्रमाण पत्र लेने के लिए भी अंचल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है.या तो वो प्राप्ति रसीद ले जाकर पंचायत सरकार भवन से या फिर वेबसाइट पर जाकर आनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे. वसूधा केंद्र मे आनलाइन लगान भी जमा किया जा सकेगा.



1 comment:

  1. कोई वाट्सअप ग्रुप हो तो कृपया हमें भी जोड़े 9708228451

    ReplyDelete