Header Ads

रामगढ थाने में 33 तो नुआंव में 35 शस्त्रों का हुआ सत्यापन ..



कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ/नुआंव (कैमूर): आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाइसेंसयुक्त शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके लिए 10 से 14 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन किया जायेगा. 

इस संबंध में रामगढ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शनिवार को 33 शस्त्रों का सत्यापन किया गया. जो लोग सत्यापन अभी नहीं कराया है, वह अपना सत्यापन शस्त्रों का शीघ्र करा ले. मौके पर अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार, एसआई जय नारायण यादव, एएसआई विजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

वही नुआव थाना अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार 235 शास्त्रों का सत्यापन किया गया. वहीं शस्त्रों का सत्यापन का आखिरी तिथि 14 सितंबर तक है, जो जिन व्यक्तियों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन अब तक नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द सत्यापन करा लेना होगा अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द करते हुए हथियार जब्त कर लिए जाएंगे.

रिपोट:-अभिषेक राज


No comments