Header Ads

लूट की बाइक और मोबाइल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार ..

जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ, जावेद अली और गोलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गाँव के रहने वाले हैं.


कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर): लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को,लूट की बाइक और दो मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके द्वारा एक सप्ताह पहले अधौरा थाना अंतर्गत ग्राम-चौदहवा डोहरा लोहरा के पास दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को लूट लिया गया था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के निर्देश पर अधौरा और चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा डी आई यू की टीम गठित की गई,जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ, जावेद अली और गोलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गाँव के रहने वाले हैं.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कैमूर एस पी ने बताया कि एक सप्ताह पहले अधौरा थाना क्षेत्र से एक बाइक को लूट ली गई थी जिसके अनुसंधान में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल जावेद अली की शादी हाल में ही तय हुई थी चैनपुर में उसकी शादी होने वाली थी इसी बीच  वह गिरफ्तार हो गया. दोनों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं, पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.

रिपोर्ट: अभिषेक राज


No comments