पोस्टमार्टम की आस में चार दिनों तक होती रही शव की दुर्गति, अस्पताल प्रशासन अनजान ..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर): भभुआ सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की कहानी किसी से छिपी नहीं है लेकिन, उस वक्त हद हो गई जब एक शव पिछले 4 दिनों से पोस्टमार्टम के इंतज़ार में पड़ा पड़ा. एक तरफ शव मुक्ति की बाटट जोहता रहा वहीं, शव से निकलने वाली तीव्र दुर्गंध से अस्पताल के मरीज व उनके परिजन भी परेशान होते रहे. किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि, शव की यह दुर्गति क्यों हो रही है?
लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मीडिया के द्वारा जब मामले में हस्तक्षेप किया गया तो अस्पताल के उपाधीक्षक ने जो जवाब दिया वह चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि उन्हें तो जानकारी नहीं है कि कोई शव पोस्टमार्टम के इंतजार में रखा हुआ है. ऐसे में सवाल यह है कि चूक किस स्तर पर हो रही है? क्या निचले कर्मी व अधिकारी इस चूक के जिम्मेदार हैं अथवा बड़े अधिकारियों द्वारा अस्पताल में व्याप्त व्यवस्था तथा को व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग ही नहीं की जाती? बहरहाल, यह अपने आप में एक बेहद गंभीर सवाल है कि चार दिनों तक पोस्टमार्टम के इंतजार में शव की दुर्गति होती रही लेकिन, सदर अस्पताल प्रशासन को पता तक नहीं चला.



Post a Comment