Header Ads

कोरोना काल व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामूहिक पूजा व मेला पर रोक ..






-मंदिर व घरों में होगी पूजा पाठ एवं आराधना.

 -थानाध्यक्ष कानून को तोड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल.




कैमूर टॉप न्यूज़, नुआंव (कैमूर):दुर्गा पूजा व विजयादशमी पर्व को लेकर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई.जिसमें थाना अध्यक्ष ने सरकार द्वारा जारी पत्र से लोगों को अवगत कराया.तथा कहा कि कोविड-19 व विधानसभा चुनाव के नजदीक दुर्गा पूजा व दशहरा का पर्व होने के कारण सामूहिक पूजा एवं मेला पर रोक लगाई गई है.मंदिर व घरों में सीमित संख्या में देवी देवताओं का आराधना एवं पूजन लोग करेंगे.सार्वजनिक तौर पर रावण दहन पर भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.उन्होंने कहा कि पूजा पाठ आस्था की चीज है एवं पर्व त्यौहार भाईचारा एवं एक दूसरे को खुशी पहुंचाने के लिए इसलिए  कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी के दिल व  आस्था पर ठेस पहुंचे. चुनाव में भी उन्होंने शांति बनाते हुए निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करने का निर्देश लोगों को दिया.बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य हारून अंसारी मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.


No comments