भारी मात्रा में कफ सिरप ले जा रहे पिकअप को पुलिस ने किया जब्त ..
कैमूर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे जाँच अभियान के दौरान कैमूर पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा पिकअप जब्त किया है जिसमें मात्रा में कप सिरप बरामद हुआ है.
40 कार्टून में था 5 हजार कफ सिरप था लोड,आचार के कागज बना कर कप सिरप ले जा रहे थे पटना:
मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मद्य निषेध को लेकर पुलिस जाँच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब का खेप आ रही है. पुलिस ने आ रही पिकअप को पकडा तो उसमे भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ. प्रतिबंधित कप सिरप होने को लेकर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने भभुआ थाने में मामला दर्ज किया और दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.



Post a Comment