कड़ी सुरक्षा में होगा चुनाव, असामाजिक तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई: डीएम
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ(कैमूर):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर डीएम ने किया प्रेसवर्ता ,डीएम ने बताया कि आज प्रत्याशायों के नाम वापसी के अंतिम दिन था.जिसमें जिले के विधानसभा क्षेत्र रामगढ में 12 ,मोहनियां में 13 प्रत्याशी, भभुआ में 14, प्रत्याशी और चैनपुर में 19 प्रत्याशीयों के नाम फाइनल हुआ है.सुरक्षा कि बात कि जाए तो जिले में 500 पीसीपी कि गठन किया गया साथ 151 सेक्टर बनाया गया है,16 प्लाइंग स्क्वायर्ड टीम का गठन हुआ है ,6 CRPF की कम्पनीयां जिले में आ चुकी है और 5 कम्पनीयां आनी है.59 लोगो पर सीसीए का प्रस्ताव आया है.20 अगस्त से लेकर अभी तक 6015 लीटर शराब ,18 लाख 49 हजार वाहन चेकिंग में पैसे बरामद हुए है.चुनाव को लेकर सुरक्षा कि कडी व्यावस्था कि गई है हर बुथ पर पुलिस बल और दण्डादिकारी कि तैनाती कि गई है ,मतदान से लेकर मतगणना तक कडी सुरक्षा के बिच चुनाव प्रक्रिया कि जानी है.



Post a Comment