Header Ads

ट्रेन में यात्रा करने वालों को जागरूक करने के लिए मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ ने चलाया अभियान..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : शनिवार को भभुआ रोड स्टेशन पर मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ,रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम देव सिंह व भभुआ रोड जीआरपी के प्रभारी सुरेंद्र राय उपनिरीक्षक विजय बहादुर राम के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । 
जिसका संचालन मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया जिसमें जहरखुरानी गिरोह से बचाव के लिए भभुआ रोड के यात्रियों को जागरूक किया गया इसके अंतर्गत यात्रियों को ट्रेन में या स्टेशन पर लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को देखकर उसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को या टॉल फ्री नंबर 139 पर देने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही ट्रेनों में सीढ़ी पर यात्रा करने एवं ट्रेन पकड़ने के लिए रेल की पटरी से चढ़ने को कानून के उल्लंघन बताते हुए कानुनन अपराध बताए गए इसके अलावा ट्रेनों में उचित टिकट लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में किसी अंजान यात्री से मेल-जोल न करने तथा उनके द्वारा दिए गए किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ को न खाने का सुझाव दिया गया।साथ ही ट्रेनों में स्टेशनों में या फिर रेल के इंजन के आगे रेल बनाने को लेकर भी सख्ती से निर्देश दिया गया कि यदि करते हुए कोई पाया जाता है तो वह कानूनन सजा का हकदार होगा
तथा रेलगाड़ी या स्टेशन परिसर में अकेला बच्चा या संदिग्ध व्यक्ति को देखकर रेलवे पुलिस को सूचित करने के लिए जागरुक किया गया ।
इस संयुक्त अभियान में मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष व पत्रकार जी पी सोनी, राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार,प्रताप कुमार गुप्ता,प्रो.मनीष श्रीवास्तव,प्रशांत वर्मा,सुदर्शन सिंह,विकास कुमार,अंकित अखिलेश ऋतुराज उपाध्याय के अलावा रेलवे सुरक्षा बल भभुआ रोड के सहायक उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद,प्रधान आरक्षी कैसर जमाल खान,भभुआ रोड जीआरपी से एसआई वीर बहादुर राम,एएसआई पीके उरांव,प्रधान आरक्षी अमरजीत कुमार सम्मिलित रहे।।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments